उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन संस्थान के हेडऑफिस ओंगना में हुआ।बैठक में संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि 1- ओपन शेल्टर होम,ओंगना का पूर्व अनुदान अभी तक बकाया है। 2-मूकबधिर बालक छात्रावास को आवासीय विद्यालय की मान्यता प्रक्रिया कर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए है। 3-राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना संस्थान उदयपुर, चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत संचालित विशेष बाल श्रमिक प्रशिक्षण केन्द्रों के अनुदान हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने जवाब मांगा है। 4-उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलेक्टर उदयपुर द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में संस्थान निदेशक का हुआ चयन5-संस्थान द्वारा जिला टोंक में श्रम विभाग के तहत नए केन्द्र प्रारंभ किये जाने के प्रस्ताव सर्वसहमति से लिए गए।बैठक में उपस्थित मन्त्री हेमराज राव, अध्यक्ष मनोज जीनगर, उपाध्यक्ष कुसुमलता कुमावत, सदस्य लक्ष्मी लाल व शान्तिलाल परमार द्वारा सर्वसहमति से विचार विमर्श कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए।अंत मे व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।