Home>>उदयपुर>>लवीना संस्थान के निराश्रित मिले जिला कलेक्टर व एसपी से
उदयपुर

लवीना संस्थान के निराश्रित मिले जिला कलेक्टर व एसपी से

ओगणा .जिला कलेक्टर के आदेश से लवीना विकास सेवा संस्थान,ओगणा मे निवासरत बीटी कोटन के निराश्रित बालको ने पर्यावरण दिवस पर होटल शौर्यगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में के अन्तर्गत उदयपुर भ्रमण किया।जिसमे बालक प्रात जल्दी जिला कलेक्टर आवास पर कलेक्टर ताराचंद मीणा की धर्मपत्नी कमला मीणा से मिले उनके द्वारा बालको के भोजन व्यव्स्था हेतु ग्यारह हजार रुपए भेट किये गए।फिर बालक उदयपुर के नए एसपी भुवन भुषण यादव से मिले।एसपी बालको से इतने प्रभावित हुए की उनहोंने संस्थान के बालको मे पुलिस बनने का जज्बा देख मुकुल को उनकी चेयर पर बिठा वे बालको के मनोबल को बढाने हेतु स्वयं खड़े रहे।एसपी द्वारा सभी बालको को चॉकलेट खिलाई गई ।एसपी ने संस्थान के बेनर तले हस्ताक्षर भी किये।बालको ने सेलेब्रेश्ंं मॉल देखा।जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी दोपहर में आत्मीयता पूर्वक बच्चों से मिले।जिला प्रशासन द्वारा बालको के आवास हेतु नगरनिगम के वातानुकूलित हॉल मे रात्री विश्राम की व्यव्स्था की गई।शहर की चमक देख बालक खुश हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!