उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान,ओंगना की दहलीज से वर्ष 2003 में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली पूजा गुर्जर व आशा गुर्जर वर्तमान में स्नातक करके तेबीस फरवरी को शादी के गठबंधन में बंधने जा रही है। ये कहानी है झाडोल उपखण्ड के अति पिछड़े जनजाति क्षेत्र में स्थित पीपलबारां गांव के हीरालाल गुर्जर के परिवार की। इस क्षेत्र में शिक्षा के अभाव के चलते इस परिवार के बच्चे मुकेश,पूजा,आशा,विक्रम व राधा गुर्जर संस्थान द्वारा संचालित लवीना पब्लिक बोर्डिंग, झाडोल में रहकर पढाई करते थे। लगभग दो साल पहले कोरोनाकाल में इन मासूम बच्चों के सिर से पिता का छाया उठ गया। वर्तमान में दो बेटियां पुजा व आशा की शादी में जाकर संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया अपना फर्ज निभाएंगे। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने दुल्हन पूजा जब कुमकुम पत्रिका लेकर आई तब यूथ की आवाज केलेंडर भी भेंट किया एवम व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया के साथ आशीर्वाद दिया।