https://www.fatehnagarnews.com
चित्तौड़गढ़। सोमवार को रा प्रा वि राजपुरिया जिला चित्तौड़गढ़ में लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को मोजे जूते स्वेटर व मिठाइ पैकेट वितरित किए गए। जिसकी उपस्थित ग्राम वासियों ने सराहना की। विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष मदन लाल धाकड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं संस्था प्रधान पूजा वैष्णव ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही कार्यक्रम का संचालन किया। सुमन गुर्जर, मनीषा धाकड़, मनसा रावल, कमलेश भील, हसीना रावल, गुलाब चांवरिया, देवीलाल भील, ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंत में अमृतलाल चंगेरिया ने लायंस ग्रुप के सभी सदस्य सत्यनारायण बंसल, अशोक सोनी, दीपक वैष्णव, सतीश धुत, नरेश नाहर,विष्णु सोनी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए दान एवं सहयोग के महत्व को अपने व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया