फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा है कि लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों, श्रमिकों व अन्य जनों की समय पर सुरक्षित घर वापसी के लिये राजस्थान सरकार को केन्द्र व अन्य प्रदेशों की सरकारों के बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिये।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा है कि इस विषय पर आज के समाचार पत्रों में इस संबंध में मुख्यमंत्री के वक्तव्य ‘केन्द्र इसके लिये विशेष टेªेनें चलाये‘ को एक तरफा व लोगों की आशाओं पर तुषारापात करने वाला है। जब कि यह जनभावनाओं से जुडा संवेदनशील विषय है। राजस्थान सरकार ने आॅनलाईन पंजीयन प्रारंभ किया, जिस पर लाखों लोगों ने आवेदन किया। केन्द्र सरकार ने भी इस दिशा में आदेश जारी कर इन लोगों की घर वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है। राज्य व केन्द्र सरकार की इस पहल से प्रवासी राजस्थानियों व उनके परिजनों में लाॅकडाउन में फंसें लोगो की घरवापसी की आशा का संचार हुआ है। जनता के मन में किसी काम की आशा जगाने के बाद उस कार्य का न होना, एक प्रकार से जनभावनाओं का उपहास माना जाता है, जो जनअसंतोष का कारण बनता है। मुख्यमंत्री को केन्द्र्र सरकार की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा किये जा सकने वाले योगदान की चर्चा करके शेष केन्द्र व अन्य राज्य सरकारों से वांछित सहयोग की अपील करनी थी। लेकिन आज के वक्तव्य से ऐसा संदेश नहीं गया, यह स्थिति दुःखद है।
जोशी ने कहा है कि कोविड़-19 के दौर में जनता से सरकार व प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया है, वहीं कर्मचारियों ने भी प्रतिबद्ध होकर अपने कर्तव्य का पूर्ण निर्वाह किया है। प्रवासियों के घरवापसी के प्रयासों में कमी के कारण आमजनता में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनाराजगी व असंतोष बढ रहा है, इस कार्य में केन्द्र व अन्य राज्य सरकारों से समन्वय के लिये प्रदेश के मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभार सौंपा जावें।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित घर वापसी में सरकारें समन्वय स्थापित करेंः जोशी
फतहनगर - सनवाड