फतहनगर । पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक आमेटा आज फतहनगर में उपलब्ध रहेंगे।
धुणी बाईपास स्थित शिवम मेडिकल स्टोर के संचालक प्रवीण गोस्वामी के अनुसार मेडिकल स्टोर पर आमेटा की सेवाएं आज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी । परामर्श शुल्क रुपए 200 के साथ रोगी डॉ आमेेटा से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे । अधिक जानकारी के लिए प्रवीण गोस्वामी के चल दूरभाष 9460 5740 54 पर संपर्क किया जा सकता है।