फतहनगर। आज क्षेत्र में लोगों को गर्मी तथा लू का अहसास हुआ। यों तो मंगलवार को भी भीषण गर्मी थी लेकिन उससे भी अधिक गर्मी का अहसास आज हुआ। दिन में बिना लाॅक डाउन के भी नगर की गलियां पूरी तरह से सूनी रही। गर्मी के कारण कूलर,पंखे असरहीन हो गए। दिन में बिजली गुल होते ही घरों में कैद लोगांे की हालत खराब हो गई। पौन घंटे के बाद बिजली आने पर सभी ने राहत की सांस ली।