जयपुर, 11 नवम्बर। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला राजस्थान विधान सभा में 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे बाल सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी स्वागत उद्बोदन देंगे। समारोह को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया भी सम्बोधित करेंगे। राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ, राजस्थान शाखा के सचिव श्री संयम लोढा आभार ज्ञापित करेंगे। कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्दे मातरम् से और समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। श्री बिड़ला इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वे समारोह को सम्बोधित भी करेंगे। देश की स्वतन्त्रता के 75 वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत बाल दिवस पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी की पहल पर राजस्थान विधान सभा में यह अनूठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चलेगा। देश में राजस्थान ही ऎसा प्रदेश है, बाल दिवस पर प्रदेश की विधान सभा में बाल सत्र होगा।आज़ादी का अमृत महोत्सव- बाल विधानसभा के साथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी देश में नया इतिहास रचने जा रहे हैं। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष डॉ.जोशी की पहल पर आयोजित विधानसभा बाल सत्र भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में एक नयी नज़ीर पेश करेगा। 14 नवंबर को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र में देश के 200 बच्चे भाग लेंगे। राजस्थान विधानसभा में होने वाले बाल सत्र की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। बाल सत्र में शामिल होने वाले बच्चों ने विधानसभा पहुंचकर समझा – क्यों विपक्ष के नेता पूछते हैं सवाल और मंत्रियों को देना होता है कैसे जवाब। कैसे चलता है प्रश्न काल और कौन लेकर आता है सदन में स्थगन प्रस्ताव। गौरतलब है कि डॉ. सीपी जोशी ने बच्चों में राजनीतिक जागरुकता बढ़ाने और उनकी राजनीतिक सहभागिता बढ़ाने के लिये इस नवाचार से बच्चों को जोड़ा है। 25 दिसंबर 2020 को क्रिसमस के दिन डिजिटल बाल मेला सीज़न एक के विजेता बच्चों से मिले थे। कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में घर से डिजिटल बाल मेला में शामिल हुये बच्चों से मिलकर डॉ. जोशी ने उनका उत्साह बढ़ाया और साथ ही बच्चों को एक चुनौती पूर्ण काम दिया। बच्चों की सरकार कैसी हो? ये सवाल बच्चों से डॉ. जोशी ने पूछा – इस सवाल का जवाब देने के लिये बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजे। बच्चों ने पिछले चार महिने में कई तरह के सुझाव भी दिये हैं। राजनीति में कई बदलावों की बातें की हैं। बच्चों ने अपनी परेशानियों को देश के सामने रखा है । अब मौका है सदन के सामने अपनी बात रखने का। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का मानना है कि दुनिया के दूसरे कुछ देशों की तरह भारत में भी बच्चों की राजनीतिक समझ का सम्मान होना चाहिये। बच्चों की परेशानी क्या है और उसका क्या समाधान उनके बाल मन में चल रहा है। यह समाज को जानना आवश्यक है।
Home>>देश प्रदेश>>लोकसभा अध्यक्ष करेंगे बाल सत्र का शुभारम्भबाल दिवस पर प्रदेश की विधान सभा में होगा बाल सत्र
देश प्रदेश