उदयपुर 16 जून
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा स्तर पर उदयपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस महासम्मेलन में लोकसभा की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में लोक सभा कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रमोद सामर के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा के कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें 27 जून को होने वाले महा सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में विचार विमर्श कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु योजना बनाई गई एवं विभिन्न कार्यों के लिए कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय की गई। प्रारंभ में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों का स्वागत करते हुए 27 जून को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने हेतु कम समय में अधिकतम तैयारियों के लिए अपने समय का समर्पण करने हेतु आग्रह किया एवं यह कहा गया कि जिस जिस को जो दायित्व दिया जाए वह उस पर 100% कार्य कर कार्यक्रम को सफलता प्रदान कराने में सहयोगी बने। बैठक में 27 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम स्थान का चयन किया गया जिसमें अलग-अलग स्थान के बारे में विचार कर अंत में भंडारी दर्शक मंडप में इस कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया गया एवं उसी अनुरूप विभिन्न तैयारियों के लिए सभी उपस्थित वरिष्ठ जनों ने जिसमें जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत प्रभारी हेमराज मीणा शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन महापौर गोविंद सिंह टाक उपमहापौर पारस सिंघवी पूर्व विधायक नानालाल अहारी,उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश भट्ट, भंवर सिंह पवार, पूर्व महापौर रजनी डांगी चंद्रसिंह कोठारी, पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा,शहर जिला उपाध्यक्ष तख्त सिंह शक्तावत शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ जिला महामंत्री दीपक शर्मा, मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल, गौरव नागर ने अपने अपने विचार रखे जिसमें विभिन्न प्रकार की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर आगामी बैठक में विभिन्न प्रकार की कमेटियों के गठन कर योजना को मूर्त रूप देने का कार्य किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि शीघ्र ही एक बड़ी बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें विभिन्न कमेटियों का गठन करके पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>लोकसभा महासम्मेलन की तैयारी हेतु हुई बैठक, 27 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होगी विशाल जनसभा
फतहनगर - सनवाड