फतहनगर। फतेह नगर क्षेत्र में सोमवार को कोरोना से दो जनों की मौत के बाद आज भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सनवाड़ निवासी लोकेश आचार्य पुत्र श्री रामेश्वर लाल जी आचार्य भी कोरोना की जंग हार गए हैं। आचार्य पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव आने के बाद उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती किए गए थे। आचार्य के निधन पर सनवाड़ में उनके शुभचिंतकों,पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।