फतहनगर. रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत यूथ कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में लोपडा पंचायत में महेश पालीवाल , उदयलाल गाडरी ,युवा कांग्रेस महासचिव राहुल पालीवाल ,हितेश एवम् युवा साथीगण ने 201 मास्क बाटे। सरपंच लोगर भील को मास्क सुपर्द किये .साथ ही युवाओ को संदेश दिया कि कोविड19 से लडने के लिए आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने में प्रशासन की पूरी मदद करें।