फतहनगर। शुक्रवार को नाथद्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लोपड़ा पहुंच कर वीभत्स हत्या की शिकार बालिका के घर पर शोक संतृप्त परिवारजनों को सांत्वना दी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर लाल जाट, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चैहान, जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल प्रजापत, अनिल शर्मा,राजपुरा सरपंच हीरा लाल गाडरी,मंडल अध्यक्ष अंबालाल गाडरी ,लक्ष्मीलाल मेनारिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशनलाल जाट, एडवोकेट शांतिलाल जाट, कालूसिंह,उपसरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन लाल जाट,रतन लाल भील, छोगालाल भील, रोशन शर्मा, मिठालाल शर्मा, देवीलाल जाट, कैलाश जाट, राजू टांक, कंवरलाल भील सरपंच सिंदेसर, मदन लाल सरपंच, जगदीश चंद्र भील, रतनलाल भील, रामलाल भील, सुरेश भील, मुकेश भील, हिम्मतलाल भील, सांवरलाल भील, शंकरलाल भील, बद्रीलाल भील, किशन लाल भील, रूपलाल भील, लालाराम भील, कैलाश चंद्र भील, रतनलाल भील, बद्रीलाल भील सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दुखद घड़ी में ब्लॉक पदाधिकारियों ने हर परिस्थिति में परिवार के साथ रहने का वादा किया तथा सरकार से एक जने को नौकरी देने, दोषियों को दंडित कर फांसी की सजा दिलाने तथा 25 लाख रुपए परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। पदाधिकारियों ने बालिका की दादी,माता,भाइयों व परिवारजनों को सांत्वना दी।
मावली