जयपुर, 22 दिसंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 6 नवम्बर,2022 को आयोजित वनपाल सीधी भर्ती-2020 परीक्षा का परिणाम गुरूवार को जारी किया गया।
उक्त भर्ती परीक्षा में कुल रिक्त पद 148 (NTSP-100 o TSP-48) के विरूद्ध लगभग पाँच गुणा कुल 775 (NTSP-531 o TSP-244) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से शरीरिक दक्षता परीक्षण/ट्रेड परीक्षण हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारियाँ बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।