जयपुर। वरिष्ठतम पत्रकार सम्मान समारोह में राजस्थान की पत्रकारिता के पांच पुरोधा श्री प्रवीण चंद जी छाबड़ा, श्री मिलाप चंद जी डंडिया, श्री विजय भंडारी जी, श्री सीताराम जी झालानी, दिवगंत श्याम आचार्य जी का एक लाख रूपये की निधि, स्मृति चिन्ह, शॉल व् साफा पहनाकर सम्मान किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर पांचों पत्रकार विभूतियों का सम्मान इनकी 7 दशक की प्रखर पत्रकारिता को सच्चा सम्मान है। मिडिया जगत के लोगों ने जयपुर महानगर टाइम्स परिवार और श्री गोपाल शर्मा संस्थापक सम्पादक को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया है।
देश प्रदेश