Home>>देश प्रदेश>>वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 29 जनवरी को
देश प्रदेश

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 29 जनवरी को

बून्दी, 27 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा,2022 रविवार 29 जनवरी को दो सत्रों में (प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक) जिले में जिला मुख्यालय पर निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चैधरी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक राजकीय केन्द्र पर एक केन्द्र पर्यवेक्षक नियुक्त व निजी परीक्षा केन्द्र पर 2 केन्द्र पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हंै। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के दौरान निरीक्षण हेतु 03 फ्लाईंग स्कवायड दल बनाए गए हंै तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई हैं। प्रत्येेक केन्द्र पर 02 वीडियोग्राफर नियुक्त किये गये हैं। आज दिनांकः 27.01.2023 को केन्द्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों की आमुखीकरण बैठक समन्वयक अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभागार कार्यालय जिला कलक्टर, बून्दी में आयोजित कर परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी अपने साथ ई-प्रवेश पत्र, स्वयं का फोटोग्राफ एवं मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर प्रवेश करेंगे। परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से ठीक 60 मिनट पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश अनुमत हैं। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उत्तर लिखने के लिए नीली स्याही का पारदर्शी बोल पेन परीक्षा केन्द्र में लाने की अनुमति है। इस अनुमत सामग्री के अलावा किसी अन्य सामग्री के साथ परीक्षार्थी केन्द्र पर प्रवेश नही होगा। परीक्षार्थी लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन की अनिवार्यतः पालना करेंगे।
परीक्षा के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कमरा नं. 35 कलक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित किया गया हंै, जिसके प्रभारी श्री नवनीत जैन, व्याख्याता, रा0उ0मा0वि0, जावटीकला मो0न0 9799013158 है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष न0 0747-2940097 है। नियंत्रण कक्ष दिनांकः 29.01.2023 को प्रातः 07.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा।
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!