चित्तौड़गढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर मावली तहसील के चंगेड़ी गांव निवासी डॉ. प्रकाश चन्द्र चपलोत प्राध्यापक (शस्य विज्ञान) वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ को सम्मानित किया। चपलोत को पदीय दायित्वों का अनुशासनबद्ध पूर्ण मनोयोग तत्परता एवं निष्ठापूर्वक पालन करने के फलस्वरूप सम्मानित किया। चंगेड़ी गांव की प्रतिभा के सम्मानित होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए चपलोत को बधाई दी है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रकाश चपलोत ने किया चंगेड़ी को गौरवान्वित,जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता मंत्री ने किया चपलोत का सम्मान
फतहनगर - सनवाड