जयपुर, 13 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि उदयपुर विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के बम्बोरा में बालकों के लिए संचालित आश्रम छात्रवास में छात्रों की संख्या और बढ़ाने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।
श्री बामनिया ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले जनजाति क्षेत्री विकास राज्य मंत्री ने विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि उदयपुर के विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के कुराबड क्षेत्र में नवीन छात्रवास खोलने के संबंध में अन्य क्षेत्रों के सापेक्ष क्षेत्र विशेष की आवश्यकता, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या, संसाधनों तथा बजट उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए, जनजाति छात्रवास खोलने हेतु निर्णय किया जायेगा।