फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाना में कक्षा 12 का एक छात्र 11 मार्च को पॉजिटिव आया था जिस पर 12 मार्च को 12वीं कक्षा के बच्चों एवं 17 कार्मिकों के सैंपल की गई जिनमें से 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रभारी चिकित्सक ने कक्षा 9 से कक्षा 12 को 14 दिन के लिए बंद रखे जाने एवं छात्रों को होम क्वारंटाइन किए जाने के संदर्भ में पत्र लिखा है।