फतहनगर। शुक्रवार को वार्ड 21 के सदस्यों द्वारा फतहनगर में वायु शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया। ठेले पर ही हवन प्रारंभ कर आहुतियां दी गई ताकि गांव का वातावरण शुद्ध हो सके। यह कार्यक्रम कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम में गजेन्द्रसिंह रावल (पार्षद), कैलाश यादव, विजय बाफना, भगवान लाल तेली, शिव शर्मा, मनीष यादव, विष्णु साहू,देवनाराण, लोकेश रेगर, आवरी माता मंदिर के पुजारी अंबालाल आदि ने भाग लिया।