फतहनगर। ग्राम पंचायत ईंटाली की वार्ड पंच श्रीमती सोना देवी खटीक ने एक दर्जन वाटर कैम्पर भेंट कर अपने जन्म दिन को यादगार बना दिया।
श्रीमती खटीक ने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र इंटाली प्रथम, द्वितीय आंगनवाड़ी केंद्र,चायला खेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,बड़गांव आंगनवाड़ी, उदाखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,भीलाखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,ढूंिढया समेत अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ठंडे पानी के लिए कैंपर भेंट किए।