फतहनगर। कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोरोना टीकाकरण शिविर आज नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ के वार्ड नंबर 13 चारभुजा मंदिर पास में आयोजित किया गया जिसमे सभी वार्ड वासीयो ने कोरोना टीकाकरण करवा कर कोरोना से बचाव का संकल्प लिया। टीकाकरण में क्षेत्रीय पार्षद गिरिजा मीणा,शैलेश मीणा,रामसिंह जी,मदन लौहार,पुष्कर कुमावत,जयचंद कुमावत,नानूराम,मुकेश वैष्णव,ऊँकार दास वैष्णव,भगवत सिंह ,खेमराज लोहार, तुलसीराम लोहार,भेरूलाल कुमावत,भेरूलाल कुमावत, शंकरलाल लौहार,लक्ष्मण पूरी गोस्वामी,भेरूलाल गमेती, पन्नालाल कुमावत,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता माला मेनारिया, मंजू कुमावत और चिकित्साकर्मी,शिक्षिका और महिलाएं मौजूद रही।