फतहनगर। राउमावि सनवाड़ में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने की जबकि मुख्य अतिथि विधानसभा ब्लाॅक कांग्रेस युवा अध्यक्ष रोनक गर्ग थे। अति विशिष्ठ अतिथि पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,नगर कां्रगेस कमेटी अध्यक्ष थावरचंद बापना,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश चपलो,पीटीए अध्यक्ष गोपाल सोनी थे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद सुनिल डांगी,सुनिल मुन्दड़ा, नारायण मोर, विनोद यादव, विनोद धर्मावत, रतन खटीक, जगदीश जाट, श्रीमती रम्भादेव सोनी, मनीष पालीवाल, नरेश जाट, सोहनलाल खटीक, शिवकुमार शर्मा,गजेन्द्र रावल आदि पार्षदगण उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में भामाशाहों, प्रतिभावान, विद्यार्थियों एवं बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों का उपरना एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया। विद्यार्थियों द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाॅं दी गई। भामाशाह सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा 1 कक्षा कक्ष एवं रोनक गर्ग एवं सुनील मुन्दड़ा द्वारा 1 कक्षा कक्ष के जीर्णोद्धार की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन महेशचन्द्र पालीवाल ने किया।
फतहनगर - सनवाड