https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की शाम वार्षिकोत्सव जागृति का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्म नारायण जोशी थे जबकि अध्यक्षता को प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ एससी तिवारी ने की I मुख्य वक्ता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री थे । विशिष्ट अतिथि आईएएस गुजरात अतिराग चपलोत , प्रमुख व्यवसाई एवं समाजसेवी प्रभु लाल गड़ोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी ,अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक , पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,वनवासी कल्याण परिषद के सुंदरलाल कटारिया ,विद्या भारती संस्थान उदयपुर जिला सचिव ओमप्रकाश थे I अतिथियों का स्वागत विद्यालय समिति के अध्यक्ष कुंदन मल सेठिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र उनिया, मोतीलाल जाट, बलवन्त पारासर.संस्था प्रधान सुरेश आमेटा ने किया। शुरुआत में सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों का माल्यार्पण किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ सररवतकि वंदना से किया गया I कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई Iवार्षिक उत्सव के मद्देनजर बच्चों के अभिभावकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही l कार्यक्रम देर रात तक चला ।