https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्र के मोरठ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव तरंग 2020 का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य छगन लाल मेघवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सीमा देवी भील एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच वेणीराम भील,भामाशाह शंकरलाल डूण्डा एवं शंकरलाल गेणा सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों सहित श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज जीनगर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों में रेनूबाला, रामरतन कोठारी, सुशीला शर्मा एवं उषा सोनी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इधर गुरूवार को भी क्षेत्र की विभिन्न राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में वार्षिकोत्सव के आयोजन होंगे। उ.मा.चिंगेड़ी एवं आमली में सुबह 11 बजे वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह होगा जबकि वासनी कलां में शाम 6बजे उक्त कार्यक्रम का आयोजन बालिका विद्यालय परिसर में होगा। ईंटाली के उ.मा.वि. में भी गुरूवार को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फतहनगर के फतह एकेडमी विद्यालय में सायं 5.30बजे फतह-2020 वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा। इसी तरह लदानी स्थित ओमकार स्कूल में भी वार्षिकोत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह दर्पण-2020 सायं 5बजे होगा।