फतहनगर। अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर रविवार को क्षेत्र के वासनीकलां गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 51 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन अंबेडकर चैक पर किया गया जहां पर पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, देवेन्द्र सालवी,प्रधान पुष्कर लाल डांगी,पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चैधरी,जिला परिषद सदस्य विनोद मेघवाल,पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कुमारी मेघवाल, सरपंच भंवरीदेवी मेघवाल एवं समाज के कई गणमान्य लोगो ने शिरकत की। इस अवसर पर अम्बेडकर की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिविर में मेडिकल टीम द्वारा 51 यूनिट रक्तदान का संग्रहण किया गया। पूर्व जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल ने किशनलाल नंदा के मकान से किशनलाल, रामलाल मेघवाल के मकान की ओर निर्मित 3.50लाख की स्वच्छता हेतु इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर गोवर्धन खटीक,मुकेश कुमार खटीक, भेरूलाल,पृथ्वीराज, रमेश,सोहनलाल, रामलाल, मोहन लाल, संजय,मुकेश कुमार,मीठालाल, राजकुमार,किशनलाल,नाथूलाल,राजेन्द्र मेघवाल आदि समाज जनों ने भाग लिया।