फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड 12 में स्थित राउप्रावि वासनीमाफी के महात्मा गाँधी उमावि (अंग्रेजी माध्यम) में क्रमोन्नत होने पर क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी एवं मुंह मीठा करवाकर अपनी खुशी केा इजहार किया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रकाश जगरवाल ने बताया कि जैसे ही ग्रामवासियों को विद्यालय क्रमोन्नति की सूचना मिली सभी ने एक दूसरे को फोन पर बधाई दी। एसएमसी अध्यक्ष कैलाश गाडरी एवं ऊँकारदास के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विद्यालय पँहुचकर माँ शारदे का माल्यार्पण कर विद्यालय के स्टाफ का मुँह मीठा कराया। युवाओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर ऊँकार गाडरी, नंदलाल कुमावत,किशनलाल,गणपत लौहार,साँवरमल, ललित, प्रकाश, देवीलाल, हीरालाल, पुष्कर, शांतिलाल, भगवतसिंह चैहान, प्रकाश मेघवाल, राम रतन गाडरी एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजु पालीवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>वासनीमाफी विद्यालय महात्मा गांधी उमावि(अंग्रेजी माध्यम) में क्रमोन्नत,लोगों ने किया खुशी का इजहार
फतहनगर - सनवाड