फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वासनीमाफी स्कूल में शनिवार की शाम बड़ा साँप
निकला। स्कूली बच्चों की नजर पड़ी तो वे हक्का बक्का रह गए।
शाम को वॉलीबॉल खेलने आये बच्चों की नजर साँप पर पडी़ तो शारीरिक शिक्षक प्रकाश जगरवाल ने सर्प मित्र गोविंद सुथार को कॉल कर मौके पर बुलवाया। खिलाडियों के सहयोग से सुथार ने बडी़ मशक्कत से साँप को पकड़ा तथा जंगल में ले जाकर छोड़ा। जगीवाल ने बताया कि स्कूल परिसर में बडी़ घास होने से आए दिन साँप नजर आते रहते है। विद्यालय परिसर में साफ सफाई की नितांत आवश्यकता है।
फोटोः संलग्न
फतहनगर - सनवाड