फतहनगर। फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर की वॉलीबॉल बालिका 17 वर्ष की टीम 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। निदेशक अजय जैन ने बताया कि विद्यालय की नैनिशा दमामी का चयन राज्य स्तर पर किया गया। नैनिशा कक्षा-10 में अध्यनरत है। कोच गौरीशंकर कुमावत के मार्गदर्शन में टीम को तैयार किया गया। पहली बार प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। इससे पूर्व लक्ष्यराज दमामी का अंडर 14 वॉलीबॉल में एवं गरिमा राठौर का अंडर 17 कबड्डी में चयन हुआ था।