उदयपुर । लविना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का औचक निरीक्षण विकास अधिकारी, झाड़ोल वीरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।वक्त निरीक्षण 32 बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला। विकास अधिकारी द्वारा रसोईया कुशबा बाई को भोजन में स्वच्छता के निर्देश दिए गए।होम में मिडडेमील के तहत आये कोम्बो पैकेट का अवलोकन किया। सभी व्यवस्था संतोषप्रद मिली।