उदयपुर, 12 मई। भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से उदयपुर जिले में स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता एवं जी.20 की भारत की अध्यक्षता के संबंध में जनजागरूकता हेतु अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ।
अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि उदयपुर जिले में ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन कैलाशपुरी, भीडर, सलूंबर, खेरवाड़ा, फलासिया आदि स्थानों पर किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में जिले के समस्त 20 ब्लॉकों के 93 सरकारी स्कूलों के आठवी से दसवीं कक्षा के 186 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि राकेश शर्मा, राजाराम बैरवा, करण कुमार, रूद्रसिंह राठोड़ एवं अशोक कुमार, जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि राजेश जैन, हेमराज सोनवाल, सौरभ सुयल, मोहन जाखड, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव, आई सी आई सी आई आर-सेटी प्रतिनिधि शरद माथुर, जिले के वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता राजकुमार वर्डिया व अतीक अहमद एवं वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के प्रतिनिधियों ने सेवाएं दी। प्रत्येक ब्लॉक के प्रथम तीन विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरुस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गये।
उदयपुर