सनवाड़। गुरुवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ की प्रबंध समिति कार्यकारणी की बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता कुन्दनमल सेठिया ने की। बैठक में उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार उनिया विशिष्ट अतिथि थे। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर की गयी। बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों का प्रधानाचार्य तुलसी राम लौहार ने तिलक लगाकर कर स्वागत किया। बैठक में नवीन प्रवेश, छात्र संख्या, तिरंगा रैली की तैयारी व सभी की उपस्थिति रहे, विधायक द्वारा घोषित राशि पर चर्चा, अखंड भारत दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में मोतीलाल लाल जाट, मांगी लाल बडालमिया, भावेश चपलोत, विशाल सिंघवी एवं मातृशक्ति श्रीमती नीलम देवी गोस्वामी उपस्थित थे। अंत में सचिव बलवंत कुमार पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया। शांति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुई।