फतहनगर । विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में शनिवार को प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के अध्यक्ष कुन्दन मल जी सेठिया और उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी ऊनिया थे ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुई। माननीय अध्यक्ष महोदय ने नवीन कार्यकारिणी एवं दायित्वों की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमान मोती लाल जी जाट, सचिव श्रीमान बलवंत कुमार जी पाराशर, मंत्री श्रीमांगीलाल जी बडालमिया कोषाध्यक्ष श्री चिराग जी चंडालिया, अन्य सदस्यों में श्री सुनील कुमार जी डांगी, कैलाश चन्द्र जी खंडेलवाल, विशाल जी सिंघवी,जयदर्शन जी जोशी,भावेश जी चपलोत, शिवकुमार जी डिडवानिया,विजय कुमार जी तेली, एवं मातृ शक्ति में श्रीमती नीलम देवी गोस्वामी, सुनीता वैष्णव, श्रीमती रोनक देवी, श्रीमती कांता देवी जैन थे । उपस्थित सभी नवीन कार्यकर्ताओं का वर्तमान पदाधिकारियों ने तिलक एवं उपरणा द्वारा स्वागत किया गया ।बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई।
– विद्यालय में वर्तमान में छात्र संख्या व कार्यकर्ताओ की जानकारी।
– विद्यालय के रखरखाव व मरम्मत करवाना जिसमें दीवार ऊंची करना, कार्यालय के पीछे खाली भूमि पर सुविधाएं बनवाना,व आवश्यकतानुसार रंग रोगन कार्य करवाना।तय हुआ,
– वर्तमान सत्र2022-23में शिक्षण शुल्क में 10प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया गया।
-चारो विषयों के अनुसार समिति के चार-चार सदस्यों की उप समिति बनाई गई। जिसमें (निर्माण व मरम्मत समिति, शिक्षण कार्य उन्नति समिति, सामाजिक सरोकार समिति,व राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति गठित की गई । बैठक में प्रधानाचार्य श्री तुलसी राम लौहार ने स्वागत एवं परिचय करवाया एवं श्री मोतीलाल जाट ने आभार व्यक्त किया।