फतहनगर। गुरूवार को विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर एवं विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में आज जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता एवं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संयोजक निखिल खंडेलवाल,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र जीनगर आदि उपस्थित थे। जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में उदयपुर विजेता रही। यह टीम अब आगे प्रांत स्तर पर भाग लेगी। इसी प्रकार संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किशोर वर्ग भैया कबड्डी में फतहनगर विजेता, बाल-वर्ग कबड्डी में सनवाड, खो-खो किशोर वर्ग में फतहनगर विजेता रही।
इधर बहनों की खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो किशोर वर्ग में फतेहनगर विजेता रही। यहां से विजेता टीमें आगे जिला स्तर पर भाग लेगी। निर्णायक दिनेशचंद्र आमेटा, भगवतीलाल मेनारिया, रोहित सालवी,गौरी शंकर दाधीच आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी विद्यालय के शारीरिक प्रभारी पूरणमल जीनगर ने दी।
इधर पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय बालिका वर्ग की खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वप्रथम उद्घाटन मैच में संकुल प्रमुख सुरेश कुमार आमेटा द्धारा दोनों दलों का परिचय लिया गया। खो-खो (बाल वर्ग व किशोर वर्ग) में फतहनगर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं विजेता रही जबकि कब्बड्डी प्रतियोगिता (बाल वर्ग) में माध्यमिक विद्यालय मावली की बालिकाएं विजेता रही। विजेता टीमें 31अगस्त को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने झाड़ोल जाएगी प्रतियोगिता संपन्न करवाने में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक आचार्य शंकरलाल जाट, कैलाश चंद्र आमेटा, योगेन्द्र सिंह तंवर एवं खेलकूद प्रभारी रोहित कुमार सालवी थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>विद्याभारती की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,उदयपुर ने जीता जिला स्तरीय वाॅलीबाल का खिताब
फतहनगर - सनवाड