फतहनगर। विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में शाम को फतेहनगर संकुल के मा.विद्यालय फतेहनगर, प्रा.विद्यालय फतेहनगर व मा.विद्यालय सनवाड़ की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव रामलाल पाटीदार ने वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान वर्तमान परिस्थिति में विद्यालय की कार्ययोजना,कोरोना से बचाव के उपायों, ऑनलाइन शिक्षण में प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय को सहयोग करने का आग्रह किया। जिला सह सचिव ओम प्रकाश सुखवाल ने कोरोना महामारी की परिस्थिति में निर्बल एकल विद्यालयो को निर्बाध रूप से चलाने के लिए प्रबंध समिति व पूर्व छात्रों तथा समाज से धन संग्रह करने का आग्रह किया।