फतहनगर। सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुले शिक्षा विभाग के अधिकारी सघन निरीक्षण के लिए पहुंच गए। इन अधिकारियों ने कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जहां कहीं पर कमी पाई गई उन्हें नोटिस थमाए गए एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डाॅ.नरेन्द्र टाक द्वारा मावली ब्लाॅक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया। लदानी विद्यालय की व्यवस्थाएं श्रेष्ठ पायी गई। एसीबीईओ अंसार मोहम्मद काजी ने भी कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाऐ चाक चैबन्द करने के निर्देश दिए। अधिकारी चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 बजने में दो मिनिट शेष रहते पहुंच गए जहां पर स्टाफ उपस्थित मिला तथा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार निर्देशित सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली। आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे व्याख्याता बद्रीलाल जाट द्वारा करवाए जा रहे प्रधानाचार्य कक्ष के विकास कार्य का भी अधिकारियों ने अवलोकन किया। अधिकारियों ने आज वासनीकलां,मोरठ,सनवाड़,फतहनगर तथा बड़गांव स्कूलों का निरीक्षण किया।
मावली