भटेवर 14 फरवरी । विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर में प्रातः बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन, सेवा निधि का समर्पण, विद्या आरंभ संस्कार एवं मातृ पितृ पूजन आदि कार्यक्रम हुए। यज्ञ में नरेंद्र सिंह झाला, आकोदड़ा, सांवरिया आचार्य , गोपीलाल आचार्य, बड़गांव मय जोड़े के हवन में आहुति देने हेतु बैठे। पंडित चेतन आमेटा ने विधिपूर्वक सरस्वती मां का हवन कराया। इसके बाद 31 बालक बालिकाओं को स्लेट पर ओम लिखवा कर का विद्या आरंभ संस्कार किया गया। आगंतुकों अभिभावकों का तिलक लगाकर माला पहनकर एवं उपरणा औढा कर मातृ पितृ पूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र पाल सिंह ने सेवा निधि एवं विद्या आरंभ संस्कार का आज के दिन क्या महत्व है विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही अभिभावक भी काफी संख्या में उपस्थित थे आगंतुकों का आभार प्रदर्शन मुकेश चंद्र आमेटा द्वारा तिलक एवं उपरणा औढा कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>विद्या निकेतन में बसंत पंचमी पर हवन यज्ञ,मां सरस्वती पूजन, सेवा निधि का समर्पण, विद्या आरंभ संस्कार सहित मातृ पितृ पूजन कार्यक्रमो का आयोजन
फतहनगर - सनवाड