फतहनगर। बुधवार को नगर के विद्या निकेतन विद्यालय में नन्हें बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मां सरस्वती के समक्ष यज्ञ हवन में आहुति देकर प्रसाद वितरण कर तथा पोथी लेखन कर 25 नवीन प्रवेशित भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला भींडर के संघ चालक भारतसिंह झाला, जिला प्रचारक हरिशंकर, विद्यालय प्रबंध समिति सचिव मांगीलाल सांखला,भामाशाह अशोक मोर,पूर्व विद्यार्थी परिषद के संयोजक निखिल खंडेलवाल,उपाध्यक्ष शुभम मोर,सदस्य साहिल मोर एवं नवीन भैया बहनों के अभिभावक,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र गोयल,शिशु वाटिका की शिक्षिकाएं, आचार्य दिनेश चंद्र आमेटा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड