उदयपुर। 4 अगस्त की रात अर्चना अगरबत्ती फर्म डबोक परिसर में अज्ञात बदमाशों ने प्रवेश कर ट्यूबवेल विद्युत मोटर की केबल काट कर चोरी होने पर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। प्रकरण में पुलिस द्वारा टीम बना कर गहन प्रयास कर मुस्तबा राजेंद्र पिता गणेश कालबेलिया निवासी उमरड़ा थाना हिरन मगरी और जुगनू पिता खुमान कालबेलिया निवासी धूनीमाता थाना डबोक को डिटेंन कर गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही से अपराध में संलिप्त कार सहित माल विद्युत केबल जब्त की गई। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।