जयपुर। प्रदेश के वल्लभनगर (उदयपुर) एवं धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 अक्टूबर को संपन्न हुए चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालयों पर आज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा के मतों की गणना 23 राउंड एवं धरियावद विधानसभा के मतों की गणना एक अतिरिक्त राउण्ड सहित कुल 25 राउंड में पूरी की गई। रुझानों व परिणामों की जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट सीईओ राजस्थान पर निरंतर जारी की गई। वेबसाइट पर बूथ वाइज, प्रत्याशी के आधार पर, राजनीतिक दलों के आधार पर मतगणना के रुझान एवं परिणाम जारी किए गए। मतगणना का प्रारम्भ डाक मतपत्रों की गणना से किया गया। मतगणना के पश्चात सभी ईवीएम को पुनः सील कर दिया गया है।
उपचुनाव 2021 के परिणामः
श्री गुप्ता ने बताया कि धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनके लिए 1 लाख 78 हजार 13 वोट ईवीएम में, 263 पोस्टल मत सहित कुल 1 लाख 78 हजार 276 वोट डाले गये। जिसमें से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार श्री नागराज को 69 हजार 819 वोट प्राप्त हुए, जो कुल मतों का 39.16 प्रतिशत है। द्वितीय स्थान पर रहे स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार श्री थावरचन्द को प्राप्त 51 हजार 94 मत (28.66 प्रतिशत) प्राप्त हुुए, इस प्रकार विजयी उम्मीदवार श्री नागराज अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी 18 हजार 725 मतों से विजयी रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वल्लभनगर सीट में कुल 9 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गये। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत विजयी रहीं, जिन्हें सबसे अधिक 65 हजार 713 वोट (65 हजार 378 ईवीएम एवं 335 पोस्टल के माध्यम से) मिले, जो कि कुल मतदान का 35.9 प्रतिशत है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी श्री उदयलाल डांगी को 45 हजार 107 मत (24.65 प्रतिशत) प्राप्त हुए। इस प्रकार विजयी उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 20 हजार 606 मतों से विजयी रहे।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
श्री गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सीएपीएफ, एसएपीएफ और स्थानीय पुलिस बल का त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए।
कोविड गाइडलाइन की हुई पालना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त कोविड गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की गई। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिकों के लिए थर्मल स्कैनर, फेस फील्ड, हैंड ग्लव्स, साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पूर्ण रूप से पालना की गई। सभी के लिए कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा होना अनिवार्य किया गया था।
मीडिया कर्मियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था
श्री गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों को मतगणना के रुझान और परिणामों की जानकारी देने के लिए मीडिया कक्ष बनाया गया। मतगणना केंद्र के बाहर व मीडिया कक्ष में एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने किया सभी का धन्यवादः
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर चुनाव से जुडे़ अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षक, आरओ, ईआरओ, एईआरओ, नोडल विभागों, सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों व विशेष रुप से मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
श्री गुप्ता ने सभी मीडियाकर्मियों को बेहतरीन मीडिया कवरेज व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के सभी कार्याे से जुड़ी टीम उदयपुर व टीम प्रतापगढ़ को बधाई के साथ-साथ धन्यवाद भी दिया।