फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के प्रयास रंग लाए जिससे फतहनगर की जल योजना को भी बजट में शामिल किया गया। विधायक जोशी ने फतहनगर-सनवाड़ की पानी की टंकियों,लाइनों एवं जल स्त्रोतों को लेकर अपनी बात सदन में रखी तथा सम्बन्धित मंत्री को इससे अवगत कराया था। आज प्रदेश के बजट में उदयपुर शहर एवं कानोड़ के साथ ही फतहनगर-सनवाड़ को योजना में शामिल करते हुए सौगात दी है। बजट में इन तीनों ही शहरों के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसमें उच्च जलाशयों का निर्माण एवं पाइप लाइनें बिछाने के कार्य शामिल हैं। पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक जोशी को इसके लिए बधाई दी है। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत ने भी अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान पत्र के जरिए प्रदेश के जलदाय मंत्री को नगर की पेयजल समस्या से अवगत कराया था।
फतहनगर - सनवाड