उदयपुर । मावली विधायक धर्म नारायण जोशी प्रातःकाल दैनिक के प्रधान सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जी गोयल की कुशलक्षेम पूछने के लिये उनके निवास पर पहुंचे । जोशी ने बताया कि गोयल विगत समय से अस्वस्थ है। उनसे भेंटकर कुशलक्षेम जानकर मन में प्रसन्नता हुई। जोशी ने उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं की है । जोशी के साथ पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी भी थे ।
प्रातःकाल में ट्विटर की रोचक सामग्री से रूबरू कराने वाले गोयल सा. अस्वस्थता की वजह से ही ट्विटर नही दे पा रहे हैं । हालांकि उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है ।