फतहनगर। क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने मावली विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा है ।विधायक जोशी ने लिखा कि कोविड-19 के संक्रमण के दौर को लगभग डेढ़ वर्षीय होने वाला है। वर्तमान में यह संक्रमण गांवों में बढ़ रहा है लेकिन खेद का विषय है कि अभी तक मावली उपखंड मुख्यालय पर भी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं हुई है। जोशी ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर सुझाव दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 किट उपलब्ध करवाकर प्रतिदिन जांच की व्यवस्था हो । मावली फतहनगर में कोविड-19 सेंटर को सुविधा युक्त किया जावे। वर्तमान में इन केंद्रों पर बेड के अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं है । मावली फतहनगर क्षेत्र में 18 से 44 व 45 वर्ष आयु पार के लोगों का वैक्सीनेशन भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। वैक्सीनेशन के स्लॉट का आवंटन पर्याप्त नहीं हो रहा। जोशी ने लिखा कि सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सकों के पॉजिटिव आने के बाद वर्तमान में एक ही चिकित्सक कार्यरत है। ऐसे में प्रतिनियुक्ति पर अन्यत्र लगा रखे चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रद्द कर उसे सनवाड़ लगाया जावे। इसके अलावा मावली तहसील क्षेत्र में जहां भी चिकित्सकों के पद खाली है वे भरे जावे तथा मावली में ऑक्सीजन प्लांट की राज्य सरकार स्वीकृति दें।
मावली