फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर जिले के विधायकों के विकास मद से जिला परिषद में प्रस्तावित वातानुकुलित बडा़ सभागार व कक्षों का निर्माण इस विषम काल में स्थगित करने की मांग की है।
विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि जहां गांवों की जनता को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहीं कोविड़-19 की महामारी के दौर में राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति भी बहुत सुदृढ नहीं है। ऐसी स्थिति में विधायक मद का उपयोग ऐसी योजना में करना जनता व राज्य कोष दोनों के प्रति अन्याय होगा। जोशी ने बताया कि उन्हें जिला परिषद से ईमेल व दूरभाष पर अवगत कराया गया इस निर्माण के लिए सभी विधायकों की अनुशंषा आ गई है, केवल आपकी ही बाकी है। आप दिनांक 20 मई 2020 की तारीख में अनुशंषा भेज दीजिए। विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि आपके कार्यालय द्वारा विधायक मद की अनुशंषा के लिये मुझे आदेशित करना एक जनप्रतिनिधि के नाते मेरे विवेकाधिकार व विशेषाधिकार का उल्लंघन है। उन्होनंे पत्र में यह भी लिखा है कि जिला परिषद साधारण सभा की बैठक वर्ष में केवल तीन या चार बार होती है। उसके लिये विधायक मद के 175 लाख रूपया व्यय करना जनता से उनके हक के संसाधन छीनने जैसा कृत्य है। वर्ष में तीन-चार बैठकों के लिये ओ.टी.सी. सभागार, टी.आर. आई. सभागार, नगर परिषद सभागार का उपयोग किया जा सकता है। विधायक जोशी ने पत्र की प्रतिलिपि विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी को भेजी है।
फतहनगर - सनवाड