Home>>उदयपुर>>विधायक धर्मनारायण जोषी ने दिव्यांग विजयसिंह को सौंपी तिपहिया स्कूटी की चाबी
उदयपुर

विधायक धर्मनारायण जोषी ने दिव्यांग विजयसिंह को सौंपी तिपहिया स्कूटी की चाबी

फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने विधायक क्षैत्रीय विकास निधि से मावली तहसील की आमली पंचायत के दिव्यांग विजयसिंह को पेट्रोल चलित तिपहिया स्कूटी की चाबी भेंट की।
जिला परिषद् प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में विधायक जोशी ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की मौजूदगी में विजयसिंह को स्कूटी की चाबी, हेलमेट व रजिस्ट्रेशन के कागजात सौपे।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह राणावत, पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष जीवनसिंह राव, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मेघवाल, युवा मोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष मुकुल मेहता, आमली उप सरपंच मनोहर सिंह, भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी, मंडल उपाध्यक्ष दीपक डांगी, धनराज पालीवाल, प्रकाश पालीवाल,पुरुषोत्तम सुखवाल, राजेश स्वर्णकार, शंकर गाडरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!