उदयपुर, 23 मई । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की भावना के अनुरुप प्रदेश में लॉकडाऊन अवधि के पानी बिजली के बिल माफ करने की मांग की है ।
पत्र में विधायक जोशी ने कहा कि वैसे लॉक डाऊन अवधि के पूरे बिल माफ किये जाने चाहिये, लेकिन राज्य की वित्तीय स्थिति में यह संभव न हो तो कृषक, छोटे दुकानदार व एक सौ युनिट तक उपभोग वाले धरेलू उपभोक्ताओं का बिल माफ किया जाये और एक सौ यूनिट से अधिक उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं से केवल युनिट का प्रभार वसूला जाये और मीटर किराया, स्थाई शुल्क व सर चार्ज सहित अन्य भार मुक्त किये जाये ।
जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया है कि वे प्रियंका द्वारा की गयी मांग को पूराकर अन्य प्रदेशों के समक्ष राजनीतिक व प्रशासनिक आदर्श प्रस्तुत करें।