भींडर | वलभनगर विधायक प्रिती गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम विद्यालय कुराबड को गोद लेने की घोषणा की । अवसर था बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का ।वे यहां बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई थी। इस दोहराने पंचायत समिति कुराबड़ के नेता प्रतिपक्ष नवल सिंह चुंडावत,प्राचार्य अंजु कोठारी , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र टांक, सिनीयर विद्यालय प्राचार्य मीना जोशी कुन्दन सिंह कच्छेर, ललित पटेल भुतिया,नारायण सिंह वाजनगढ, चेन सिंह चुण्डावत गुडा, नरेन्द्र नावड़ियां, किशोर सालवी, गोविन्द सिंह चोहान,प्रितम सिंह पंवार आदि अतिथि भी मोजुद रहे।
कार्यक्रम के दोहराने महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम विद्यालय कुराबड के छात्र-छात्राओ का जिला स्तरीय विज्ञान मेले में हर्षित सेठीया प्रथम,विपुलराज कुंवर द्वितीय,प्रियंका लोहार सिनीयर वर्ग से द्वितीय स्थान,राज्य स्तर पर हर्षित सेठीया जुनियर वर्ग में द्वितीय स्थान,योगा चेम्पियनशिप जिला स्तरीय विजेता मोहम्मद शान,चिराग नाथ, गायत्री लोहार,चेष्टा चुंडावत राज्य स्तरीय टीम में चयन होने से,साथ ही जिला स्तरीय कला उत्सव में हर्षित बडारिया प्रथम,कोमल सुथार,कनिका सुथार चयन पर विधायक के हाथों पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।