फतहनगर। चेती नवरात्रि के तहत यहां के आवरी माता शक्ति पीठ पर सोमवार को नवरात्रि घट स्थापना विधि विधान से की गई। इस अवसर पर आवरी माता की प्रतिमा को श्रृंगारित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। नगर के विभिन्न देवीय स्थानों पर भी इसी के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो गए हैं। मंगलवार को नववर्ष का स्वागत भारत विकास परिषद द्वारा शुभकामना संदेश कार्यक्रम के साथ ही किया जाएगा।