उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान प्रदेश जोन-1-ए के अन्तर्गत उदयपुर शहर जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह स्थानीय सूरजपोल स्थित निम्बार्क काॅलेज में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमलेश शर्मा, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे मुख्य वक्ता महंत रासबिहारी जी व विशिष्ठ अतिथि विफा जोन 1ए के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल थे ।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ली जो इस प्रकार है:
संगठन सचिव-श्री प्रेमशंकर औदिच्य, श्री यशवन्त पुजारी, श्री प्रभाष सुखवाल, श्री सुभाष बोहरा, श्री प्रेमशंकर पालीाल, श्री चन्द्रशेखर नागदा, श्री प्रदीप शर्मा, श्री राजेन्द्र दशोरा, श्री हेमन्त जोशी व संयुक्त सचिव-श्री राजकुमार पारीक, श्री युगल किशोर मेनारिया, श्री दिनेश पानेरी, एडवोकेट श्री मनोज शर्मा, श्री ओमप्रकाश आमेटा, श्री भैरूलाल व्यास, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्री सत्यनारायण ओझा, श्री हितेन्द्र राजपुरोहित कोषाध्यक्ष – श्री भंवरलाल मंगरोप, श्री दिनेश सुखवाल को कानुनी सलाहकार – एडवोकेट श्री भरत जोशी, श्री राजेश शर्मा को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर समारोह का संचालन हेमन्त त्रिवेदी ने किया व धन्यवाद की रस्म शहर अध्यक्ष मगन शर्मा ने की ।
फतहनगर - सनवाड