Home>>फतहनगर - सनवाड>>विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्री धूणेश्वर महादेव का तीसरा पाटोत्सव सम्पन्न
फतहनगर - सनवाड

विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्री धूणेश्वर महादेव का तीसरा पाटोत्सव सम्पन्न

फतहनगर। मंगलवार को मावली तहसील के धुणीमाता मंदिर परिसर स्थित धुणेश्वर महादेव के तीसरे पाटोत्सव का शुभारंभ श्रीमाली परिवार द्वारा निर्मित नई यज्ञशाला मंडप में वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के कर कमलों से किया गया। नव निर्मित यज्ञशाला में पण्डित राजेन्द्र के नेतृत्व में पण्डित खुबीलाल पालीवाल एवं धुणीमाताजी के सेवक देवीदास वैष्णव द्वारा यज्ञ किया गया जिसमें पाटोत्सव के मुख्य यजमान माँ हिंगलाज के भक्त पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने सपत्नीक व परिजनों के साथ हवन में आहुतियां दी। पाटोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वल्लभनगर की पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत का श्रीमाली परिवार द्वारा उपरणा पहना कर स्वागत किया गया। यज्ञ हवन की पूर्णाहुति उपरांत धुणीमाताजी मंदिर पर पण्डित खुबीलाल पालीवाल के सानिध्य में जगदीश राज श्रीमाली,देवड़ा नोबल सोसायटी के अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा और कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पूर्णाहुति व ध्वजारोहण उपरांत प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों व भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य यजमान जगदीश राज श्रीमाली ने समस्त पंडितों को दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!