https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां के गुलाब ग्लोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय मातृ-पितृ पूजन दिवस का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया। पहले दिन शुक्रवार को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लघु नाटिका, व्याख्यान व कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जबकि दूसरे व अंतिम दिन बालक- बालिकाओं ने माता-पिता के चित्रों से युक्त आकर्षक कार्ड मेकिंग कर प्रदर्शित किए। इसमें कक्षा 6 की अंकिता सालवी प्रथम व अवनी मंगल द्वितीय रही जबकि सातवीं कक्षा से प्रियांशी गर्ग प्रथम व हिरल अग्रवाल द्वितीय रही। विद्यालय के संस्थापक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।